Search

जमशेदपुर : रद्दी वाले दुकान से बटखरा चोरी कर भाग रहे चोरों को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत गांधी नगर में कार्तिक शर्मा की रद्दी दुकान से बटखरा चोरी कर भाग रहे तीन चोर को पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन ने पकड़ लिया. पकड़ाए चोरों में बागबेड़ा रामनगर निवासी रवि तामसोय, एलबीएसएम कॉलेज रोड निवासी गौतम महतो और नीतीश कुमार सिंह शामिल हैं. आरोपियों के पास से चोरी किया गया बटखरा और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है. इस मामले में कार्तिक शर्मा के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी केके झा ने बताया कि सोमवार को देर रात तीनों चोर दुकान में रखे बटखरा को बाइक में लोड कर भाग रहे थे तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. सभी को जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंचाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-maa-parvati-bus-overturned-uncontrolled-near-telai-one-child-died/">चाईबासा

: तेलाई के पास मां पार्वती बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक बच्चे की मौत

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp